Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रेम नगर के नवयुवक संघ ने छठ पूजा पर  श्रद्धालुओं के लिए किया  विशेष व्यवस्था

11/7/2024 5:56:35 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: छठ पूजा के पावन अवसर पर जोड़ा फाटक स्थिति प्रेम नगर के नवयुवक संघ नवयुवक संघ ने छठ घाट जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर साफ सफाई, आकर्षक विद्युत साज सज्जा और नि:शुल्क व्यवस्थाओं का आयोजन किया है। इसका उद्धघाटन बैंक मोड़ चेम्बर के संग्रक्षक व कोंग्रेसी नेता प्रभात सुरोलिया व स्थानीय नवयुवकों ने किया। 1985 से श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित नवयुवक संघ ने हर वर्ष की तरह न केवल छठ घाट तक पहुँचने में सहूलियत प्रदान की है, बल्कि पूरे इलाके में आकर्षक सजावट और सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की है. छठ घाट पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क फल वितरण का आयोजन किया गया है। साथ ही छठ घाट तक पहुँचने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए संघ ने नि:शुल्क TOTO सेवा की व्यवस्था की है। यह सुविधा विशेष रूप से उन बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए लाभदायक होगी, जो पैदल चलने में कठिनाई महसूस करते हैं।
इसके आलावा सजावट और सेल्फी पॉइंट: पूरे इलाके को विद्युत की भव्य सजावट से सुसज्जित किया गया है। आकर्षक लाइटिंग और रंग-बिरंगी सजावट से छठ घाट जाने वाले रास्ते का माहौल और भी पवित्र और मनोरम हो गया है। श्रद्धालुओं के यादगार पलों को संजोने के लिए आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं, जो भक्तों को विशेष आनंद और उत्साह का अनुभव कराएंगे। नवयुवक संघ का यह प्रयास छठ पूजा के इस महापर्व को सभी के लिए यादगार और
सुखद अनुभव बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संघ के महासचिव पप्पू सिंह ने कहा कि "यह पहल हमारे लिए गर्व का विषय है, और हमें उम्मीद है कि श्रद्धालु इस व्यवस्था का लाभ उठाएंगे और पूजा का आनंद लेंगे।"
मौक़े पर पप्पू सिंह डब्लू साव, राहुल रवानी, पप्पू रवानी, अप्पू सिंह मुकेश दीपू सिंह, सोनू, प्रेम इत्यादि उपस्थित थे ।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क