Date: 15/11/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में हुई दो पक्षों में झड़प,जमकर हुई मारपीट व पत्थरबाजी

11/14/2024 4:20:24 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित बावनगोड़ा मध्य विद्यालय में कांग्रेस और एआईएमआईएम समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। यह मारपीट हिंसक झड़प में तब तब्दील हो गई,जब इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है,जिससे मतदान केंद्र पर तनाव बढ़ गया। जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर बूथ पर कांग्रेस और एआईएमआईएम दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जमकर कुर्सियां फेंकी और पत्थरबाजी हुई। हालात बेकाबू हो जाने की वजह से इस बूथ पर आधे घंटे तक वोटिंग बंद कर दी गई थी। लेकिन हंगामा खत्म होने के बाद यहां फिर से वोटिंग शुरू हो गई थी। वही घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की एक टीम सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंची। जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल,सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और सीआईएसएफ के जवान भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को सफलतापूर्वक स्थिति को शांत कराया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट