Date: 15/11/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में  नेहरू की 135 वीं जयंती पर हुआ फ़ूड फेस्ट का आयोजन

11/14/2024 4:40:39 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135 वीं जयंती के अवसर फ़ूड फेस्ट का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्वीता रमईया धर्मपत्नी एम के रमईया निदेशक बीसीसीएल कोयलानगर, करुणा श्रीवास्तव, विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड प्रक्षेत्र-सी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एन.एन. श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से श्रद्धा सुमन एवं फीता काटकर किया। इस दौरान छात्रों ने लिट्टी-चोखा, दही पुरी, गोलगप्पा, मोमोज़, चाट, मिल्क शेक, गुजराती चार्ट, चाऊमीन, बर्गर, पास्ता जैसे कई तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाए थें। मुख्य अतिथि ने कहा कि कला कोई भी हो छोटी नहीं होती, जिसके हाथ में हुनर है, वह कभी दूसरों का मोहताज नहीं होता। स्कूल सिर्फ किताबी ज्ञान प्राप्त करने की जगह नहीं है,बल्कि प्रशिक्षण द्वारा उन्हें कौशलपूर्ण बनाने का माध्यम है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर  प्राचार्य सह झारखंड प्रक्षेत्र-सी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एन.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में इंसान बहुत संकुचित मानसिकता के होते जा रहे है, वह अपनी चीजें किसी और को बाँटना नहीं चाहते, हम इस आयोजन द्वारा चाहते हैं कि बच्चे अपनी चीजें एक-दूसरे को बांटना सीखें। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का लुत्फ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, तथा अभिभावकों का विशेष योगदान रहा। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. डी. के. सिन्हा एवं अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
 
 
उमेश तिवारी, कोयलांचल लाइव डेस्क