Date: 15/11/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पहले चरण के चुनाव में नेताओ का भविष्य हुआ स्ट्रांग रूम में बंद,23 को होगा फैसला  

11/14/2024 6:35:50 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर के पूर्वी सिंघभूम मे मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,जहां बिस्टुपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज मे स्ट्रांग रूम बनाकर वहां पे सभी ईवीएम को रखकर आज स्क्रूटनी के बाद शील कर दिया गया है। इस मौक़े पर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ जिला के डीसी आनंय मित्तल,एसएसपी किशोर कौशल खुद मौजूद रहें। वहां बीजेपी,कॉंग्रेस और झामुमो के नेताओं की उपस्थित के बिच सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम मे रखकर शील कर दिया गया। अब आगामी 23 नवंबर को सुबह से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसको लेकर स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गईं है,ताकि वहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके,साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पैरा  मिलेटरी फ़ोर्स के हवाले किया गया है। इसके अलावा पूरे कॉलेज कैम्पस को आईआरबी के जवानों एवं जिला पुलिस के तमाम पदाधिकारी को भी सुरक्षा मे तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा जितने भी पार्टियां चुनाव मे खड़ी है सभी का अलग-अलग तम्बू बनाकर ईबीएम की सुरक्षा की देख-रेख की जा रही है।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट