Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

होम वोटिंग के दूसरे दिन धनबाद जिले में  चिन्हित 239 में से 233 मतदाताओं ने किया मतदान 

11/16/2024 5:57:51 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिले में होम वोटिंग के दूसरे दिन  चिन्हित 239 मतदाताओं में से अब तक कल और आज मिलाकर 233 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया। जिसमे अब्सेंटी वोटर सीनियर सिटीजन एवं अब्सेंटी  वोटर पर्सन विथ डिसेबिलिटी मतदाता शामिल हैं। बाकी छुटे हुए मतदाताओं को दिनांक 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। पोस्टल बैलेट के द्वारा AVSC (अब्सेंटी वोटर सीनियर सिटीजन) एवं AVPD (अब्सेंटी  वोटर पर्सन विथ डिसेबिलिटी) के मतदान हेतु गठित प्रखण्डवार पोलिंग टीम पहुंची। इस दौरान मतदाता को मतदान कराने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। होम वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों  के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गईं। साथ ही पूर्ण दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए होम वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न की गई। ज्ञात हो कि पूर्व मे कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं(चलने फिरने में असमर्थ) के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर पर ही डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाता है। यहां अपना वे अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। इस दौरान चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारी की टीम और पुलिस भी मौजूद होते हैं।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क