Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मंडल कारा धनबाद में लगी जेल अदालत , कहा "डालसा से हमनी के नूतन जिंदगी मिललई, दोबारा गलती नहीं होतै साहब " 
 

11/17/2024 12:28:39 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : डालसा से हमनी के नूतन जिंदगी मिललई, दोबारा गलती नहीं होतै साहब। यह कहना है धनबाद मंडल कारा में सजा काट रहे कुछ बंदियों का। कर्तव्य परियोजना पर जागरूकता शिविर के तहत आयोजित कार्यक्रम में चार बंधिया को रविवार को जेल अदालत के तहत सनी के लिए लाया गया था। इस अदालत में अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ,अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडेय, रेलवे एक्ट के न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार तथा न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार भी उपस्थित थें। साथ ही मंडल कारा पाल के द्वारा जेल अदालत के लिए चिन्हित चार बंदियों में मो. इस्लाम, बड़का महतो, रंजीत मांझी तथा सागर चौहान को लाया गया था। इस दौरान न्यायिक पदाधिकारी ने बंधिया के बीच विभिन्न कानून की जानकारी दी। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर मंडल कारा धनबाद में आयोजित की गई। इसमें अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला सेवा विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने लंबे समय से सजा काट रहे बंदियों को न्यायिक व्यवस्था में राहत पाने के विभिन्न उपाय बताए गए। कार्यक्रम के दौरान मौके पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ,सहायक काउंसिल नीरज गोयल, जय डॉक्टर राजीव कुमार, जेल सहायक एमके गुप्ता, डालसा सहायक अरुण कुमार , राजेश सिंह, चंदन कुमार, पीएलवी उज्जवल कुमार तथा शिबू समेत अन्य उपस्थित थें। जेल से निकलने पर बंधिया ने कहा कि दलसा ने उन्हें काफी मदद की जिस कारण वह लोग आज जेल से बाहर निकाल पाए हैं।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क