Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

"इक्कीस दिन में पैसा डबल" का झांसा देकर सैकड़ों लोगों की पैसे लेकर कंपनी का मालिक फरार 

11/19/2024 11:17:51 AM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी का एक आइकोनिक सीन है जिसमे अक्षय कुमार राजपाल यादव को कहते है कि इक्कीस दिन में पैसा डबल हो जायेगा,जिसके झांसे में आकर राजपाल यादव ने अक्षय कुमार को पैसे दे दिए। जिसके बाद राजपाल यादव का पैसा लेकर वह फरार हो जाते है। ठीक ऐसा ही बिहार के मुंगेर में रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लोगों के गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गए। ये सिर्फ मुंगेर और जमालपुर ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के सैकड़ो लोगों ने इस कंपनी में करोड़ों रुपए लगाए थे। आपको बता दे कि कंपनी के द्वारा शुरुआती दौर में कुछ लोगों उसके निवेश पर अच्छा खासा मुनाफा लौटाया भी था,लेकिन अधिकांश लोगों का सपना उस समय टूट गया जब कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव अपने पूरे परिवार के साथ घर मकान दुकान फ्लैट में ताला मार कर फरार हो गए। ऑफिस में ताला लटका देखा जब कंपनी में रुपए लगाने वाले लोग की चहल कदमी बढ़ने लगी और चर्चा सुनने को मिला कि कंपनी के सीएमडी फरार हो गए है। जिसके बाद भारी संख्या में लोग कंपनी के ऑफिस से लेकर घर-मकान और दुकान तक पहुंच गए। जहां हर जगह ताला देखकर कंपनी में अपनी मेहनत का रुपए लगाकर रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब रखने वाले मोहम्मद तालिब सहित 82 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन आदर्श थाना में देते हुए करोड़ों रुपए के ठगी करने का मामला दर्ज किया गया। हालांकि आवेदन देने के बाद जमालपुर पुलिस ने सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव के ऑपरेटर नयागांव निवासी धीरज कुमार को हिरासत में लिया है। जबकि सीएमडी के एक परिचित राजा कुमार को आक्रोशित लोगों ने जमकर पिटाई का भी मामला थाना में पहुंच गया है। इधर रातों-रात अमीर बनने का सपना तो लोगों का साकार नहीं हुआ,लेकिन इन लोगों के गाढ़ी कमाई जरूर पानी में डूब गया। जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटते हुए एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही इस फ्रॉड में शिकार हुए पीड़ित तालिब ने बताया कि वह और उसके रिश्तेदारों के द्वारा इस कंपनी में लगभग 50 लाख रुपये इन्वेस्ट किए गए थे। कंपनी ने कुछ दिनों तक मुनाफा भी दिया पर उसके बाद वह पैसे लेकर फरार हो गए।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट