Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रामगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी मतदानकर्मी मतदान केंद्रों के लिए हुए रवाना

11/19/2024 11:17:51 AM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ramgarh : रामगढ़ जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर आज रामगढ़ के डीसी और एसपी की मौजूदगी में सभी मतदानकर्मियों को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। आपको बता दे कि झारखंड में आगामी 20 नवंबर को यहां 38 सीटों पर मतदान होगा। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। वही रामगढ़ कॉलेज परिसर में उपायुक्त चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार ने सुरक्षा की कमान संभाल लिया है। आज सुबह से ही एसपी स्ट्रांग रूम में डिस्पैच सेंटर के पास मौजूद रहे। जबकि उपायुक्त एवं एसपी ने बताया कि 406 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही मतदान केंद्र के करीब 100 मीटर के दायरे में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। वही एसपी ने बताया कि पारा मिलिट्री फोर्स,सीआरपीएफ के जवान और झारखंड पुलिस बाल सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी।  संवेदनशील बूथों पर पहले से ही पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा मतदान केंद्र के आसपास भी लगातार गश्त लगाई जा रही है। इस उद्देश्य से रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, अप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो एवं वरीय पदाधिकारी मतपत कोषांग सह अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया जा रहा है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क