Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सोनपुर मेला में आया विदेशी झूला,कमजोर दिल वाले दूर रहे इससे  

11/25/2024 5:46:23 PM IST

7362
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sonpur : बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर मेला में आयी सुनामी,आप सुनकर चौकिये मत यह सचमुच की पानी की सुनामी नहीं है,एक झूले का नाम  सुनामी है। मेले में आये पर्यटक जो एक बार इस झूले में चढ़ता है,उसके बाद दोबारा उसमें बैठने की तो छोड़िये वहां झाकने का हिम्मत नही करता है। आपको बता दे कि बिहार के सोनपुर मेला मे यह पहली बार लगा है। यहां आये पर्यटक इस झूले से अनजान पहले खुशी-खुशी टिकट लेकर इस झूला पर बैठ जाते है,लेकिन झूला चलते ही लोग चिलाने लगते हैं,उसे रोकने के लिए कहने लगते है। वही झूले पर चढ़ा पर्यटक उतरने के बाद कान पकड़ लेता हैं और कहता है कि अब इसमें दोबारा नही चढ़ेंगे। आपको बता दे कि यह झूला बाहर विदेश से आया है।  
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क