Date: 12/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

युवाओं को रोजगार मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता - शत्रुघ्न महतो

12/8/2024 11:21:25 AM IST

7379
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा के झिंझीपहाड़ी ग्राम में आयोजित स्वागत सह सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। जहां भाजपा नेता अर्जुन महतो के नेतृत्व में इनका भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में कई भाजपा कार्यकर्ता सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सैंकड़ो की संख्या में महिलाओं ने विधायक शत्रुघ्न महतो के समक्ष महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से महिलाओं को कुटीर उद्योग से जोड़ने की बात रखी। वही मौजूद ग्रामीणों ने ग्राम में व्याप्त जल समस्या सहित कई मांगो से भी विधायक को अवगत कराया। स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए यहाँ के शिक्षकों ने भी एक मांगपत्र सौंपा है। विधायक शत्रुघ्न महतो ने सभी मांगों को सुनते हुए आश्वासन भी दिया कि जल्द ही सकारात्मक पहल किया जाएगा। वही विधायक शत्रुघ्न महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाघमारा में जलसमस्या का निदान और पलायन रोकते हुए युवाओं को रोजगार मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट