Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष को दिखाया आईना,कहा कभी तो कर लें सरकार की तारीफ 

12/15/2024 1:25:54 PM IST

7344
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
MUNGER : अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुंगेर पहुंचे राज्य सभा सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा । पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद कहा एनडीए के नेतृत्व में 2025 में सरकार बनेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा की सरकार के कार्य की सिर्फ आलोचना  न करें बल्कि अच्छे कामों की तारीफ भी करें। साथ ही प्राइवेट सेक्टर से लेकर आउट सोर्सिंग में भी सरकार की विभागों की तरह आरक्षण लागू होगा ।
 
क्या है पूरा मामला-
दरअसल अपनी बिहार यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाह मुंगेर के जमालपुर दलहट्टा दुर्गा स्थान पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । मौके के सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी के अधिकारी सही लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित करते कहा कि बिहार की यात्रा पे निकले बिहार के प्रत्येक जिया गए है। 2025 में भी बिहार में एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनेगी ।
 
 2005 से पहले वाली स्तिथि हो जायेगी उत्पन्न-
उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनने में जरा सा भी चूक हो गई तो बिहार में 2005 से पहले वाला स्थित उत्पन्न हो जाएगा। साथ ही विपक्ष को सलाह देते हुए की वे सरकार के कार्यों की आलोचना करते है तो सरकार के अच्छे कार्यों की भी चर्चा करें।  साथ ही अपने बयान में वे एक नए मुद्दे को भी जन्म देते दिखे उन्होंने ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर हो या आउट सोर्सिंग उन जगहों पर भी सरकार की नौकरियों में सामाजिक विभिन्नता जिस प्रकार बनी रहती है उसी  तरह उन सेक्टरों आरक्षण लागू हो।  
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट