Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गृहमंत्री का अमित साह का बाबा साहब के खिलाफ सदन में दिया गया बयान लेकर गलियारे में तेज हुई राजनीति 

12/18/2024 6:35:33 PM IST

7510
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : गृह मंत्री अमित शाह के संसद भवन में दिए गए बाबासाहेब अंबेडकर पर बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। जहानाबाद गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति एक बयान दिया था। जिसको लेकर राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिशोध मार्च निकाला अंबेडकर चौक से प्रतिशोध मार्च चलकर अरवल पहुंच कर गृह मंत्री का पुतला फुंका।  विधायक सुदय यादव कहा कि जिस तरह से देश का गृह मंत्री बाबा भीमराव पर टिप्पणी किए हैं। यह  एक काफी निंदनीय है भारत के 90% लोग इस टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश में है, बाबा भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता से उनके मार्गदर्शन चलकर देश का विकास किया जा रहा है। सभी लोग उनके आदर्शों का पालन कर रहे हैं गरीब पिछड़े दलित लोगों को आरक्षण देकर समाज के मुख्य धारा में लाने का काम किए हैं। जिनका पहले आवाज नहीं था उन्होंने आवाज देने का काम किया है ऐसे महापुरुषों के खिलाफ जिस तरह का बयान दिया जा रहा है एक काफी निंदनीय है।  इस बयान पर अमित शाह को माफी मांगना चाहिए नहीं तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे पुतला फूंक कर यह संदेश देना चाहते हैं बाबा भीमराव अंबेडकर गरीबों दलित के मसीहा है। इसलिए उन पर जो लोग भी गलत टिप्पणी करेगा उसका हम लोग विरोध करेंगे इस टिप्पणी की राजद पार्टी के तरफ से कड़ी निंदा की जा रही है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट