Date: 24/03/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

'छात्रों से डर दिल्ली भागे CM नीतीश', BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन में PK की भारी हुंकार, कहा : एक दिन नारा लगाने से कुछ नहीं होगा

12/29/2024 11:46:49 AM IST

7349
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार में BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन अब तेज हो गया है। पटना के गर्दनीबाग में लगातार 11 दिनों तक प्रदर्शन करने के बाद अब 12वें दिन BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान गांधी मैदान में हुआ है, जहां जनसुराज के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर भी शामिल हुए और छात्रों को संबोधित किया।
पटना के गांधी मैदान में आयोजित छात्र संसद में शामिल होने पहुंचे प्रशांत किशोर ने हुंकार भरी और कहा कि नीतीश सरकार को झुकाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी। CM नीतीश छात्रों से डरकर दिल्ली भाग गए हैं।
उन्होंने गांधी मैदान में जुटे अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि एक दिन आकर इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा। दिल्ली में जैसे किसानों ने लंबी लड़ाई लड़ी, वैसी ही लड़ाई लड़नी होगी। सीएम नीतीश कैंडिडेट्स से मिलने के डर से दिल्ली भाग गए हैं। नीतीश सरकार ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था बर्बाद कर दिया है। यहां कॉलेजों में पढ़ाई करके एक परीक्षा नहीं निकल सकती है।'
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जो छात्र वहां अनशन पर बैठे हुए हैं, कई लोग बीच में अस्पताल में भी गये, आप क्या चाहते हैं कि वो वहां बैठे रहें या उनका अनशन खत्म कराया जाए और एक नई रणनीति सरकार से लड़ने की बनायी जाए?
 
कोयलांचल लाइव डेस्क।