Date: 07/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवैध हथियार निर्माता चढ़ा पुलिस के हत्थे, सीने में उठा दर्द, अस्पताल में मौत 

1/4/2025 11:31:35 AM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Mungare  : अवैध अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण के साथ पकड़ाए हथियार निर्माता का सीने में उठा दर्द अस्पताल में मौत । मृतक के परिजन कासिम बाजार थाना पहुंच कर पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगा रहे आरोप । वहीं एसपी ने बताया कि पकड़ाए हथियार निर्माता को जब पुलिस थाना ले कर आई तो थोड़ी देर के बाद ही तबियत खराब हो गई जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिय सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ पकड़ाए बिन्दवाड़ा निवासी 52 वर्षीय मोती कुमार शर्मा की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मोती कुमार शर्मा के मौत के बाद आक्रोशित परिजन कासिम बाजार थाना पहुंच कर पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर एसपी सैयद इमरान मसूद ,सदर डीएसपी राजेश कुमार, सफियासराय सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों से बात कर समझाने बुझाने में जुटे । प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिम बाजार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिन्दवाड़ा निवासी मोती शर्मा को अवैध आग्नेयास्त्र और हथियार बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। इसमे गौरतलब बात ये है कि इसका अपराधिक इतिहास रहा है और ये पूर्व मे भी आर्म्स निर्माण और उसकी तस्करी के कई मामलों मे जेल जा चुका है।  गिरफ्तारी के बाद जैसे ही उसे थाना लाया गया उसी समय ही उसकी तबियत बिगड़ गई और उसके सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद पुलिस द्वारा मोती कुमार  शर्मा को शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मौत की सूचना पा परिजन थाना पहुंच हंगाम करने लगे । परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से मोती शर्मा की मौत हुई है। इस मामले में मुंगेर एसपी ने बताया कि हथियार निर्माता को हथियार और औजार के साथ पकड़ थाना लाया गया  पुलिस ने कहा  कि पूरा थाना सीसीटीवी कैमरा से लैस है इस कारण पुलिस पर जो मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है वो बेबुनियाद है फिर भी उसकी जांच करा ली जाएगी ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगरे से मो इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट