Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गंगा सागर ओझा ने बरोरा थाने की संभाली कमान, कहा अपराध मुक्त कर दूंगा बरोरा को 

1/6/2025 5:54:12 PM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बाघमारा अनुमंडल के बरोरा थाना के नए थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा ने अपना पद भर ग्रहण किया। श्री ओझा को नी
वर्त्तमान थाना प्रहरी जयप्रकाश ने गुलदस्ता दे कर स्वागत किया। हम आपको बता दे कि श्री जयप्रकाश के प्रमोशन के बाद श्री गंगा सागर ओझा को धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन ने गंगा सागर ओझा को बरोरा थाने की कमान सौपी है। गंगा सागर ओझा तेतुलमारी, राजगंज, महुदा और बरवड्डा थाने की भी थानेदारी कर चुके है। श्री ओझा ने पदभर ग्रहण करते ही कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।   
 
रितम्भरा मिश्रा कोयलांचल लाइव डेस्क