Date: 07/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिजली विपत्रिकरण में घपलेबाजी को चली जांच अभियान, 60432  का जुर्माना प्राप्त ,मामला दर्ज 

1/4/2025 3:20:29 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara : बिजली के अनुरूप विपत्रिकरण नही होने के कारण आरा प्रमंडल अंतर्गत अंचल स्तर पर घर घर बिजली चोरी की जांच हेतु अभियान की शुरुवात की गई। इस क्रम में  वरीय प्रबंधक, (राजस्व), अंचल भोजपुर के नेतृत्व में जांच  दल का गठन किया गया। जांच दल में शामिल सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व), सहायक विद्युत अभियंता, आरा शहरी क्षेत्र-2, एवं कनीय विद्युत अभियंता, आरा उत्तरी द्वारा बाबूबजार क्षेत्र में जांच की गई जांच के क्रम में अरुण कुमार शर्मा, पिता-स्व0 विजय बहादुर सिंह, के परिसर में काला मीटर अधिष्ठापित था एवं मीटर से पूर्व बाई पास कर विद्युत उर्जा की चोरी की जा रही थी। तदोपरांत श्री शर्मा के विरुद्ध 60432 रु0 के जुर्माने के साथ नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जांच के क्रम में दो उपभोक्ताओं के परिसर में लगे खराब मीटर को स्मार्ट प्री पेड मीटर से परिवर्तित किया गया। तीन उपभोक्ताओं की बिजली बिल बकाये रहने के कारण उनका बिजली काट दी गई, इस क्रम में दो उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कटने के डर से स्थल पर ही बकाये बिल का भुगतान किया गया। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट