Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
होर्डिंग के चक्कर में आधा दर्जन ग्रामीणों ने मुखिया के घर किया हमला, एक बच्ची घायल, मामला दर्ज 

1/6/2025 3:07:35 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा रहा है कि एक घर के बाहर कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे है। जब इस वीडियो के विषय में पता किया गया तो पता चला कि यह वीडियो धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईटवा पंचायत के पचरुखी का है जहां होर्डिंग बोर्ड लगवाने से क्षुब्ध होकर पड़ोस के ही आधा दर्जन लोगों ने मुखिया गीता देवी के घर पर धावा बोलकर परिजनों के साथ मारपीट की।घटना में बारह वर्षीय बच्ची घायल हो गई। वहीं मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लाई है जिसके  प्रचार- प्रसार को लेकर मुखिया गीता देवी द्वारा वार्ड नंबर 11 के जलमीनार के समीप होर्डिंग बोर्ड लगवाया गया। उसी से क्षुब्ध होकर पड़ोस के ही आधा दर्जन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि सुधीर साव द्वारा धरहरा थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। हालांकि मारपीट होता देख मुखिया भागकर घर के अंदर चली गई जिसके कारण वह बाल-बाल बच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट