Date: 07/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारी वाहन की चपेट में आने से एक रैयत ग्रामीण की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने परियोजना का रोका काम !

1/5/2025 11:30:40 AM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia  : अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोरा ऑउटसोर्सिंग में बीती रात भारी वाहन की चपेट में आने से 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने परियोजना का उत्पादन ठप कर मुआवजे की मांग करने लगे है। 
घटना के बारे में बताया जाता है कि रात्रि लगभग 3 - 4 के  बीच ग्रामीणों को पता चला कि रैयती जमीन पर ओबी डंप किया जा रहा है, जिसे रोकने के लिए बलदेव कुम्भकार उक्त स्थल पहुंचे, इसी बीच वह भारी वाहन कि चपटे में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को ले कर परियोजना के उत्पादन को ठप कर दिया है। इधर इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 
इस मामले पर सिंद्री डीएसपी आशुतोष सत्यम ने बताया कि घटना देर रात की है, बड़े वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है घटना की छानबीन चल रही है। 
इधर इस मामले में जीनगोरा परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप ने कहा कि 50 मीटर ओबी डम्प पारकर कोयला फेज में किसी ग्रामीण का पहुंचना, यह खुद जाँच का विषय है। जिसकी डिपार्टमेंटल जाँच शुरू कर डी गई है।जहाँ तक मुआवजे की बात है तो ऑउटसोर्सिंग कंपनी का इससे कोई लेना - देना नहीं है। मानवता के आधार पर वे ग्रामीणों के साथ है। जो निर्णय होगा न्यायसंगत होगा। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए झरिया से शिवम् पांडेय की रिपोर्ट