Date: 07/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आया था ससुराल, काम था साइबर ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे 

1/4/2025 11:31:35 AM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह एवं सिन्दरजोरी में साईबर अपराधियों के विरूद्व छापामारी कर साईबर अपराध पुलिस विभाग ने  दो साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध थाना में प्रशिक्षु डीएसपी चंदशेखर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर  करमाटांड़ थानान्तर्गत नवाडीह एवं सिन्दरजोरी में साईबर अपराधियों के विरूद्व छापामारी किया गया है। जिसमें ताहिर अंसारी जो दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अपने ससुराल नावाडीह करमाटांड़ आया हुआ था पकड़ा गया। वहीं दूसरा मुजाहिद अंसारी को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इनलोगों के पास से आईफोन समेत 16 मोबाईल, 28 मोबाईल सिमकार्ड और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। दोनों का अपराध शैली गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों, ई-पेमेंट कम्पनियों, उपभोक्ता सामग्री कम्पनियों के कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाईल पर Quick Support, Any desk जैसे मोबाईल शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट