Date: 07/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सर्दी में अपराधियों ने पुनपुन में दिलाया गर्मी का एहसास, हथियार के बल पर घंटो की लूटपाट 

1/4/2025 11:31:35 AM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : मसौढी अनुमंडल में इन दिनों  लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई है। लुटेरों ने बीती रात केवरा ओपी थाना के पोठही गांव में हथियारबंद  अपराधियों ने घर में घुसकर घंटो लूटपाट की। घटना के बारे में बताया जाता है की हथियारबंद अपराधियों ने पहले घर के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर कब्जे में लिया, उसके बाद सभी घर के लोगों का हाथ पैर बांधते हुए एक कमरे में बंद कर दिया, उसके बाद घर में रखे हुए सारे सामान को लूट लिए, लुटे गई सामानों में नगद  तीन लाख रुपये, जेवरात एवं कई अन्य कीमती सामान शामिल है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार सिंह ने बताया यह बीती देर रात की घटना है। घर में जब सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे उसी वक्त तकरीबन 10 की संख्या में नाकाब पोश हथियारबंद अपराधी घर में पीछे के दीवाल फांद कर घुस आए उसके बाद सभी परिवार के लोगों को हथियार के बल पर उन्हें कब्जे में लिया उसके बाद  घर का सारा सामान लूटकर चंपत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूर्वी सिटी एसपी के रामदास मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर उक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छापेमारी कर रही है जिसको लेकर जांच टीम गठित की गई है हालांकि इस घटना के बाद एफएसएल और स्कायड डॉग की टीम से वैज्ञानिक जांच की जा रही है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट