Date: 07/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमीन कारोबारियों  के घर EOU की छापेमारी, पहले से थी इनपर नज़र 

1/4/2025 5:53:42 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Motihari/Raxaul : मोतिहारी और रक्सौल में एक साथ केंद्रीय एजेंसी और आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है। आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी और केंद्रीय एजेंसी की टीम मोतिहारी के पतौरा स्थित जमीन कारोबारी नीरज सिंह के आवास पहुंची जहाँ 3 घंटे से छापेमारी चल रही है। नीरज कुमार सिंह जमीन से जुड़े कारोबार के साथ-साथ एक बड़े व्यवसायी भी हैं और आर्थिक अपराध इकाई की नजर इन पर थी। इन्होने काफी कम समय में जमीन कारोबार से जुड़कर अकूत सम्पति बनाई है। वहीं शिकायत मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम स्थानीय थाना की पुलिस के साथ नीरज सिंह के आवास पहुंची जहां जांच कर रही है। वहीं रक्सौल के एक बड़े व्यवसायी अजय मस्करा के घर पर भी केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी चल रही है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क