Date: 09/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी एक और बेटी

1/8/2025 4:08:45 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा के राजगंज थाना अंतर्गत काकोहिल स्कूल के समीप राजगंज महुदा मुख्य मार्ग पर स्थित पूल के नीचे एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव काफी क्षतविक्षत अवस्था में तीन टुकडें में मिला। शव से काफी बदबू आने के कारण आनेजाने वाले राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। शव की स्थिति से प्रतीत हो रहा था कि कई दिन पूर्व ही इसकी हत्या की गई है। शव को राजगंज पुलिस ने आस पास के विभिन्न थानों को भी सूचित कर दिया है। जिसके पश्चात शव की शिनाख्त हुई। शव की पहचान बाघमारा के ही मधुबन थाना निवासी नीरज कुमार झा की विवाहिता के रूप में हुई है। मृतिका का मायका बिहार के बरौनी में है। मायके वालों की माने तो विवाह के उपरांत ही उसके पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार मायके से पैसे लाने को लेकर दबाव बनाया गया था।इधर कुछ दिनों से उनकी बेटी से किसी प्रकार का संपर्क नही होने के कारण किसी अनहोनी की आशंका पर मायके वाले पिछले पाँच दिनों से इस इलाके में रहकर खोजबीन कर रहे थे। इसकी जानकारी मधुबन थाना को भी दी गयी थी और आज इस घटना का पता चला। मृतिका के मायके वालों ने पति समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला मधुबन थाना में दर्ज कराया है। फिलहाल मधुबन थाना द्वारा शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही घटना की तफ्तीश की जा रही है।
 
कोयलांचल लाइव लिए बाघमारा से काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट