Date: 09/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

WWSO कंपनी ने अपने सुरक्षा गार्डों को पिटवाया, कहा केस उठाओ वरना..............

1/8/2025 4:08:45 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर सिक्योरिटी गार्ड के साथ शोषण हो रहा है वैसे शोषण करने वाला कोई और नहीं सिक्योरिटी गार्ड कंपनी है। 12 घंटे ड्यूटी कराकर मात्र 8 घंटे का पैसा दिया जाता है और इस मामले को लेकर जब एक गार्ड ने आवाज उठाई तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। वैसे यह सिक्योरिटी गार्ड कंपनी है WWSO। आरोप है कि कंपनी के गुंडों द्वारा एटीएम में घुसकर सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई कर दी गई। मामला 11 दिसंबर का है भुक्तभोगी सिक्योरिटी गार्ड राघव कुमार और अमित सिंह ने बताया कि वे लोग WWSO सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड का काम करते हैं लेकिन वहां 30 दिन का ड्यूटी करा कर सिर्फ 26 दिन का ही वेतन दिया जाता है, यही नहीं पीएफ और अन्य सुविधा देने के वादे से  कंपनी मुकरते हुए काफी कम वेतन देती है। इसे लेकर कई बार कंपनी से शिकायत करने के बाद कोई पहल नहीं हुई तो कंपनी में कार्य करने वाले अन्य सिक्योरिटी गार्ड्स के द्वारा चाइबासा श्रम कार्यालय में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। उसके बाद से ही कंपनी के गुंडो के द्वारा केस उठाने का दवाब देते हुए धमकी दिया जा रहा था। इसी को लेकर 11 दिसंबर को टेल्को लेबर ब्यूरो के समीप एटीएम में अमित ड्यूटी में तैनात था, तभी रात 12:30 बजे कार में सवार होकर श्रीकांत सिंह 6 - 7 लोगों के साथ आए और उसे सुपरवाइजर मुकेश सिंह भेजने की बात कह, कार में बैठाकर गोलमुरी पेट्रोल पंप एटीएम लेकर पहुंचे जहां राघव कुमार ड्यूटी में था, वहां पहुंचने पर सभी ने केस उठाने की बात कह धमकी देने लगे, जब दोनों ने कहा कि सभी की सहमति से केस किया गया है इसलिए केस वापस नहीं लिया जा सकता, यह बात सुनकर श्रीकांत सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया, जिसके बाद दोनों ने सवेरे गोलमुरी थाना पहुंचकर कंपनी और मारपीट करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से राघव और अमित ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ एसएसपी से भेंट कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है वही इन सिक्योरिटी गार्डों का मानना है कि जब वे खुद सुरक्षित नहीं हैं तो एटीएम की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो. अकबर की रिपोर्ट