Date: 10/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुकानदार और ग्रामीणों से मिलने डुमरी पहुंची रागिनी सिंह ,पुलिस पर ज्यादती करने का लगाया आरोप 

1/9/2025 9:17:08 PM IST

86
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia -- जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी दो  नम्बर  मोड़ पर स्थित  फ़ास्टफूड के दुकान को  सुरक्षा कर्मियों एवं जोड़ापोखर पुलिस के सहयोग से हुई तोड़फोड़ के प्रकरण में झरिया विधायक रागनी सिंह गंभीरता से लिया और  दुकानदार व ग्रामीणों से मिलने डुमरी  पहुँची। जहाँ पर पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार से जानकारी ली । उन्होंने कहा कि पुलिस की ज्यादती है थाना प्रभारी बेगैर नोटिस का खड़े होकर तोड़फोड़ करवा  है। दुकान संचालक डब्लू कुमार का  एक लाख रुपये की छती हुई है।उन्होंने घटना की जानकारी टाटा के अधिकारी, धनबाद एसएसपी को दिया एवं मांग किया किया ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर अविलंब करवाई करे अन्यथा भाजपा आंदोलन करेगा। उन्होंने संचालक से कहा कि वरीय अधिकारियों को आवेदन लिखकर पुलिस द्वारा जबरन की गई तोड़फोड़ की शिकायत करे। भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार साव ने कहा कि थाना प्रभारी को कंपनी बंगला दे दिया है जिसका नाजायज फायदा लिया जा रहा है।।  उनके साथ पूर्व पार्षद सुजीत कुमार सिंह, भाजपा नेता विजय साव ,उमेश यादव,अभिषेक पांडेय ,लंबू मिश्रा,  मुन्ना जयसवाल,राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क