Baghmara:बाघमारा के जमुनिया तट पर स्थित माटीगढ़ा जमुनियाँ डैम में जनता मजदूर संघ कुंती गुट का वनभोज सह नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झरिया की भाजपा विधायक रागिनी सिंह एवं संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ के सदस्य सिद्धार्थ गौतम,पूर्व गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों को शॉल,पुष्पगुच्छ देकर और फूलों के माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक रागिनी सिंह ने नव वर्ष की बधाई देते हुए पत्रकारों से कहा कि हमारे परिवार के हर सदस्य मजदूरों के हर सुख दुख मे सदैव सकारात्मक पहल के साथ-साथ खड़ा है। हमारे स्वर्गीय ससुर सूर्यदेव सिंह ने जो रास्ता हमलोग को दिखाए है उसी राह पर चलने का प्रयास कर रहे है। मजदूरों के हर समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य है।हम विश्वास दिलाते है कि मजदूरों के साथ बीसीसीएल की मनमानी नहीं चलेगी।मजदूर के साथ सिंह मेंशन कदम से कदम मिला कर खड़ा है।
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से काशीनाथ की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़