Date: 10/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में जातियों को तोड़कर जो साजिश रचना ठीक नहीं : सांसद सुरेंद्र 

1/9/2025 6:19:13 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhanabad  : जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए उस ब्यान का समर्थन किया है  कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस के लोग क्या बोलते हैं इससे हमको या हमारे दल को कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा की बिहार में जातियों को तोड़कर जो साजिश रची जा रही है वह ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित को तोड़कर महादलित बनाया। पिछड़ा को तोड़कर अति पिछड़ा बनाया महादलित को जो मिलना चाहिए था नहीं मिल रहा है। इसी प्रकार से अति पिछड़ा समाज को भी नीतीश कुमार ने ठगने का काम किया है। अति पिछड़ा समाज को नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया है ।उन्होंने मांग किया की अति पिछड़ा समाज को उनका वाजिब हक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना चाहिए। इस मौके पर दांगी समाज के दिनेश दांगी ने कहा कि हम लोग मांग करते हैं कि समाजसेवी यदुनंदन महतो के जयंती पर लिए गए संकल्प तब सही साबित सही होगा जब उनका आंदम कद प्रतिमा जहानाबाद जिला मुख्यालय के जिला परिषद कार्यालय प्रांगण में लगाई जाएगी‌। क्योंकि यदुनंदन बाबू जिला परिषद जहानाबाद के सबसे पहला अध्यक्ष बने थे। सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव इसी प्रकार से अति पिछड़ा समाज को भी नीतीश कुमार ने ठगने का काम किया है। अति पिछड़ा समाज को नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया है ।उन्होंने मांग किया की अति पिछड़ा समाज को उनका वाजिब हक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना चाहिए। इस मौके पर दांगी समाज के दिनेश दांगी ने कहा कि हम लोग मांग करते हैं कि समाजसेवी यदुनंदन महतो के जयंती पर लिए गए संकल्प तब सही साबित सही होगा जब उनका आंदम कद प्रतिमा जहानाबाद जिला मुख्यालय के जिला परिषद कार्यालय प्रांगण में लगाई जाएगी‌। क्योंकि यदुनंदन बाबू जिला परिषद जहानाबाद के सबसे पहला अध्यक्ष बने थे। सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव समाजसेवी यदुनंदन महतो के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस मौके पर अरविंद दांगी ,राजद नेता पप्पू खान, पिंटू कुमार उर्फ छोटू यादव ,सतीश यादव के अलावा राजद नेता अनिल पासवान सहित कई लोग मौजूद थे। यदुनंदन महतो के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस मौके पर अरविंद दांगी ,राजद नेता पप्पू खान, पिंटू कुमार उर्फ छोटू यादव ,सतीश यादव के अलावा राजद नेता अनिल पासवान सहित कई लोग मौजूद थें। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट