Date: 19/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का दिव्य शुभारंभ : श्रद्धालुओं की जुटी भारी भीड़

1/13/2025 12:52:55 PM IST

7460
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य शुभारंभ हो गया है। 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है और यह हिन्दू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन माना जाता है। कुंभ मेला में श्रद्धालु गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित करने के लिए आते हैं। पहले दिन से ही तीर्थ राज प्रयाग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से पैदल, बस, ट्रेन और हवाई मार्ग से यहां पहुंच रहे हैं। विशेष रूप से शाही स्नान वाले दिनों में यह भीड़ कई गुना बढ़ने की संभावना है। इन दिनों में साधु-संतों और प्रमुख धार्मिक आयोजनों की उपस्थिति से कुंभ का महत्व और भी बढ़ जाता है। महाकुंभ के दौरान विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं और यातायात के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पवित्र स्नान के स्थानों के आसपास आवश्यक सुविधाएं जैसे शौचालय, चिकित्सा कैंप और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। साथ ही, प्रयागराज के विभिन्न हिस्सों में यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अनेक रास्तों का विकास किया गया है। 
इस बार कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि पवित्र संगम के पानी की स्वच्छता बनी रहे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क