Date: 23/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कार्मल स्कूल मामले में डालसा जिला प्रशासन ने किया जांच, जल्द ही रिपोर्ट झालसा को भेज दी जाएगी, अवर न्यायाधीश

1/13/2025 2:50:31 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : कार्मल स्कूल डिगवाडीह में दसवीं की छात्राओं से पेन डे के अवसर पर कथित रूप  से शर्ट उतरवाने के मामले पर सोमवार को दूसरे दिन झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जाँच के लिए गठित डालसा की आठ सदस्यीय टीम एवं ज़िला प्रशासन की टीम ने एक साथ मिलकर पूरे मामले की तहकीकात की। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि जांच के दौरान टीम के द्वारा स्कूल के 10वीं  कक्षा की छात्राओं , ग्यारहवीं कक्षा के छात्राओं, स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों का बयान लिया। सारे प्रक्रिया की व बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। सीसीटीवी फुटेज को टेक्नीशियन की मदद से देखा गया था उसके फुटेज को ले लिया गया है जल्द ही टीम जांच की पूरी रिपोर्ट झालसा को भेज देगी ,जिसके बाद झालसा का जैसा निर्देश होगा वैसी आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जांच में क्या कुछ मिला इस बाबत उन्होंने कुछ भी बताने से  इनकार किया।  जांच टीम में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा धनबाद राकेश रोशन, एसडीएम धनबाद राजेश कुमार, डीएसडब्ल्यू धनबाद अनीता कुजूर, डीईओ निशु कुमारी, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, डीसीपीओ साधना कुमारी, सीडीपीओ सिंदरी, जोड़ापोखर थाना प्रभारी, टेक्निकल सेल, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, असिस्टेंट मुस्कान चोपड़ा, डालसा सहायक अरुण कुमार , राजेश सिंह, थाना  पीएलबी रविन्द्र शर्मा शामिल थे. बताते हैं कि रविवार को भी डालसा की टीम ने कार्मल स्कूल पहुँचकर जांच पड़ताल की थी |
 
वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्कूल के मुख्य गेट पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और गेट को जाम कर दिया है। एबीभीपी के नेता स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और प्रिंसिपल के ऊपर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। डालसा की टीम जब मुख्य गेट पर पहुंची तो उन्हें पैदल ही स्कूल के अंदर जाना पड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता मुख्य गेट को जाम कर धरना पर बैठे रहे।
 
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से रितम्भरा मिश्रा की रिपोर्ट