Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्कॉर्पियो के धक्के से घायल स्कूटी सवार को पुलिस पहुंचाया अस्पताल 

1/22/2025 1:23:51 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : अगर आप दिन भर सड़क दुर्घटना से बच गए तो समझें की आज के लिए भाग्यशाली थें। कल की बात उस दिन के भाग्य भरोशे रहेगी। मुंगेर की यह घटना आज की है ,रूदियारा के समीप एक स्कॉर्पियो के धक्के से  स्कूटी सवार 48 वर्षीय मो.जान मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्थिति उसे छटपटाते देख राउंड ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने उसे देख सिपाही सौरभ, अनुज और चालक सन्नी की मदद से अपनी गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। एक्सरे रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना में घायल के दाहिने पैर का हड्डी बुरी तरह टूटा गया गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल मो.जान मोहम्मद बिस्कुट का मार्केटिंग करता है वह तगादा के लिए निकला था तभी स्कार्पियो वाहन ने स्कूटी में पीछे से धक्का मार दी। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो लेकर चालक फरार होने में कामयाब रहा।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट