Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तृतीये जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में धनबाद के शिकायतकर्ताओं ने लगाई शिकायतों की झड़ी 

1/22/2025 1:23:51 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : तृतीये जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में धनबाद के शिकायतकर्ताओं ने शिकायतों कि झड़ी लगा दी। बुधवार को धनबाद के 6 केन्द्रों उक्त कार्यक्रम हुई। मुख्य आकर्षण धनबाद शहर स्थित कलाभवन रही जहां स्वयं पुलिस कप्तान एसएसपी एच पी जनार्दनन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत कराई। मौके पर एसएसपी ने कहा कि झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर पुलिस को आम जनों के साथ जोड़ने के उद्देश्य से झारखंड के सभी जिलों में आज ऐसे शिविरों का तीसरी बार आयोजन किया गया है। यहां डीएसपी विधि व्यवस्था अंतर्गत सभी थाना के लिए शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें रखी। मौके पर उनके साथ सिटी एसपी  अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी सुमित कुमार, धनबाद थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थें। इसके अलावा बाघमारा अनुमंडल अंतर्गत थानों के लिए कतरास स्थित राजस्थानी धर्मशाला, सिंदरी अनुमंडल के लिए जोरापोखर स्थित टाटा कम्युनिटी सेंटर, डीएसपी विधि व्यवस्था अंतर्गत सभी थाना के लिए लूबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन, निरसा अनुमंडल के लिए निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अंतर्गत थाना के लिए हरदेव धर्मशाला गोविंदपुर, डीएसपी हेडक्वार्टर 2 अंतर्गत सभी थाना की जनता के लिए टुंडी स्थित मॉडल स्कूल लथुरिया में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या बता रहे हैं। आमजनों की परेशानी से पुलिस अवगत हो रही है। पीड़ित को जल्दी न्याय दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य विभाग की शिकायत को लेकर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा रहा है। साथ ही विभाग द्वारा की गई कार्रवाई पर निगरानी रखी जा रही है। शिविर के दौरान जिन शिकायतों का निबटारा तत्काल संभव नहीं होगा, वैसे मामलों के निस्तारण के लिए एक समय सीमा निर्धारित करते हुए शिकायतकर्ता को सूचित किया जाएगा। अभियान के उद्देश्य से गठित विशेष सेल यह सुनिश्चित करेगा कि जिन शिकायतों का निबटारा शिविर में नही हुआ वैसे मामलों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर किया जा सके।सिटी एसपी अजीत ने कहा कि जन शिकायत समाधान शिविर के तहत शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तरीय विशेष सेल का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से शिकायतों का निवारण विभिन्न चरणों में किया जाएगा। कार्यक्रम में नागरिकों की समस्या को समझते हुए व्यवस्था में आवश्यक नीतिगत सुधार करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9470589467 तथा ईमेल आईडी jansikayat-dhanbad@jhpolice.gov.in पर भी सीधे दर्ज़ करा सकते हैं। वहीं कार्यक्रम में शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पारा लिगल वॉलेंटियर भी शिविर में उपस्थित रहे। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क