Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जी एन कॉलेज धनबाद में "द कामर्स एग्जीबिशन 2025" आकर्षक प्रदर्शन के लिए  बच्चे हुए पुरस्कृत 

1/29/2025 1:58:52 PM IST

7390
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :  गुरु नानक कॉलेज (जी एन कॉलेज )  धनबाद के भूदा कैंपस में वाणिज्य विभाग की ओर से "द कामर्स एग्जीबिशन 2025" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीकॉम सेमेस्टर 1, 3 एवं 5 के 120 छात्र - छात्राओं ने वाणिज्य के विभिन्न विषयों पर मौडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख अतिथि आइ आइ टी आइ एस एम के डिपार्टमेंट आफ मैनेजमेंट के विभाग प्रमुख संदीप मंडल उपस्थित थें। जिन्होंने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं की रचनात्मकता की खूब प्रशंसा की। गेस्ट आफ आनर प्रो डॉ अजीत कुमार (प्रोक्टर बी बी एम के यू धनबाद) ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में भी होने चाहिए।कालेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने स्वागत भाषण देते हुए वाणिज्य विभाग को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं की प्रतिभाओं को प्लैटफॉर्म मिलता है। मंच संचालन प्रो दलजीत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था, प्रबंधन के कार्य, प्रोडक्ट लाइफ साइकिल, मुद्रा का विकास, आनलाइन बैंकिंग, बाजार के प्रकार, जी एस टी, इनकम टैक्स, ई कामर्स आदि विषयों पर मौडल्स पेश किए।विद्यार्थियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था, प्रबंधन के कार्य, प्रोडक्ट लाइफ साइकिल, मुद्रा का विकास, आनलाइन बैंकिंग, बाजार के प्रकार, जी एस टी, इनकम टैक्स, ई कामर्स आदि विषयों पर मौडल्स तैयार किए। प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान को प्राचार्य  द्वारा पुरस्कृत की गया।  कार्यक्रम में भूदा कैंपस के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो अमरजीत सिंह,बैंक मोड़ कैंपस की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रंजना दास, प्रो संतोष कुमार, प्रो दीपक कुमार, प्रो डॉ मीना मालखंडी, प्रो दलजीत सिंह, प्रो पीयूष अग्रवाल, प्रो सोनू प्रसाद, प्रो अभिषेक सिन्हा, प्रो साधना, प्रो किरण, प्रो सपना प्रो नमिता , प्रो एकता के साथ-साथ शिक्षकेत्तर कर्मी संजय सिंह, रंजीत मिश्रा, नरेंद्र सिंह, पंकज, सुश्री नुसरत परवीन मौजूद थे। कालेज के 250 से अधिक विद्यार्थी प्रदर्शनी में शामिल हुए। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क