Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने परीक्षा केंद्र के गेट में ताला जड़ा तो हंगामा पर उतर आए छात्र, एग्जाम सेंटर पर लाठीचार्ज

2/1/2025 12:57:21 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बिहार परीक्षा बोर्ड के द्वारा ली जा रही इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई है जहानाबाद के विभिन्न परीक्षा के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर सुबह के 9:00 बजे प्रवेश कराई गई। मगर दर्जनों की संख्या में ऐसे परीक्षार्थी नजर आए जो 9:00 के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस के द्वारा रोका गया। साफ तौर पर कहा गया की परीक्षा केंद्र के अंदर 9:00 बजे तक ही प्रवेश करना था आप लोग 9:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं । जिसके कारण आप लोगों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिन परीक्षार्थियों खासकर महिला परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। उन लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था वही मुख्य द्वार पर महिला परीक्षार्थी रो रही थी अंदर जाने के लिए पुलिस के जवानों से आरजू कर रही थी। इसके बावजूद उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। आपको बता दें कि जहानाबाद जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हो गई। जिला अधिकारी  अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह विभिन्न केंद्रों पर घूम-घूम कर जायजा लिया सभी पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर शिक्षक को भी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट