Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमशेदपुर की सोनारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

1/31/2025 3:38:14 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamsedpur : जमशेदपुर की सोनारी पुलिस को बार फिर कामयाबी हाथ लगी है।  पुलिस ने छापेमारी दल के साथ हत्या की घटना को अंजाम देने की नियत से घूम रहे अपराधी और उसके साथी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।  गिरफ्त में आये आरोपी में सोनारी जालिया बस्ती का रहने वाला अजय गौड़ और न्यू रुपनगर का रहने वाला ऋतिक कुमार (20) को जेल भेजा गया है।  वहीं उसके पास से एक देशी  पिस्टल, गोली और स्मार्टफोन बरामद किया गया।  कांड का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि विभिन्न कांडों में संलिप्त अपराधी अजय गौड़ अपने साथी के साथ ग्वाला बस्ती के आसपास घूम रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा कर उन दोनों को पकड़ा गया, जिसमें ऋतिक बाइक चला रहा था और उसके पीछे बैठा अजय गौड़ की तलाशी लेने पर कमर से देशी  पिस्टल बरामद किया गया।  वहीं अजय गौड़ हिस्ट्रीशीटर है।  सिटी एसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा है।  जिसे थाना प्रभारी के साथ पुलिल अवर निरीक्षक अमित कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से पकड़ा गया। . फिलहाल उन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट