Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट,जांच में जुटी पुलिस 

9/27/2024 6:03:12 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद में इनदिनों अज्ञात अपराधियों का आतंक बढ़ने लगा है,जहां आज दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने बीच सड़क पर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमे अपराधियों द्वारा पांच लाख नकदी समेत अन्य सामान लूट कर फरार हो गए।  जानकारी के मुताबिक़ धनबाद सदर थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के समीप आईसीआईसीआई बैंक से 5 लाख रुपये नकद निकाल कर विनय कुमार बर्मन जो पेशे से एक कॉन्ट्रेक्टर है सड़क पर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए दो बाइक सवार अपराधी उनका रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित विनय ने बताया कि उनके पास एक बैग था,जिसमे लैपटॉप और उसी में उन्होंने बैंक से निकाले गए 5 लाख नकद और चेक बुक रखा था,जिसे लुटेरे लूट कर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुचें डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपक कुमार ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी अज्ञात बदमाशों द्वारा इस तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। और जल्द ही उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए अनिल पांडेय की रिपोर्ट