Date: 13/02/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नहीं रुक रहे दहेज़ प्रताड़ना का  मामला: शादी के चार दिन के बाद ही दुल्हन कि हुई पिटाई... 

2/4/2025 11:50:15 AM IST

112
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : एक बार फिर एक बेटी हुई दहेज प्रताड़ना की शिकार, जहाँ  शादी के महज 40 दिनों के बाद ही दहेज नहीं देने पर पति ने पत्नी के साथ की मारपीट और गला दबा जान से मारने की कोशिश और इंतेहा तो तब हुई जब तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल पति ने पत्नी को दी तलाक। अब पीड़िता का अस्पताल में चल रहा इलाज। मुंगेर से इस समय एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां दहेज की खातिर शादी के महज 40 दिनों के बाद ही पति ने पत्नी को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोला, इतना ही नहीं दहेज की मांग को ले की मारपीट और गला दबा के जान से मारने का किया प्रयास।
पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का है। जहां पीड़िता तान्या परवीन पिता मो० नौशाद की शादी गांव के ही बीएमपी में ही सिपाही मो० शिवली जावेद के बेटा आशिफ जावेद के साथ 22 दिसंबर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ और दहेज में नगद, बुलेट, समान जेवर भी दिया गया पर बावजूद इसके शादी के चार दिन के बाद ही आशिफ जावेद के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट किए जाने की घटना होने लगी। जिसको ले कई बार पारिवारिक स्तर पर समझौता हुआ। पर कुछ दिन ठीक रहने के बाद दहेज की मांग को ले मारपीट शुरू हो गई, पर हद तो उस समय हो गई जब बीती रात दहेज की मांग को ले आशिफ ने पत्नी तान्या के साथ मारपीट की और दुपट्टा से गला दबा मारने की भी कोशिश की। जिसके बाद किसी तरह वह जान बचा के आनन फानन मायके फोन की तो तान्या के भाइयों के द्वारा इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर तान्या के ससुराल पहुंच उसका रेस्क्यू किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया। इस मामले में पीड़िता तान्या ने मीडिया को आपबीती बताई। वहीं पीड़िता के पिता मो नौशाद ने कहा कि 22 दिसंबर को उसने अपनी दोनो बेटी की एक ही दिन शादी की पर एक बेटी जहां खुशहाल है तो दूसरी बेटी के साथ अनर्थ हो गया। जिसके लिए अब हम लोग न्याय मांग रहे है ।
 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट