Date: 09/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नागा बाबा ने  खोला पूरा रहस्य, बताया महाकुंभ के बाद कहां चले जाते हैं नागा साधु 

2/4/2025 4:01:53 PM IST

7489
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Prayagraj : महाकुंभ में तीन अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं और अब अखाड़े खाली होना शुरू हो गए हैं। महाकुंभ में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र नागा साधु ही रहे  वही निरंजनी अखाड़े के नागा बाबा दिगंबर दर्शन गिरी जी महाराज ने बताया कि शिवरात्रि और होली नागाओं की काशी में ही होती है। वहां महादेव का अभिषेक करके अखाड़े में आते हैं। होली खेलकर वहां से हरिद्वार की तरफ निकल जाते हैं। नागा संन्यासी पूरे भारत में जगह-जगह रहते हैं। तो वही अक्सर यह सवाल उठता है कि अमृत स्नान के बाद हजारों-लाखों की संख्या में आए नागा साधु कहां गायब हो जाते हैं। दिगंबर दर्शन गिरी जी महाराज ने बताया कि तीन अमृत स्नान हो गए हैं कल का एक स्नान बाकी है गुरु भाइयों को अलग से स्नान करने जाते हैं जो त्रिवेणी में होता है। उसके बाद छावनी में वापस आते हैं। उसके बाद पंच परमेश्वर की प्रक्रिया चलती है,7 तारीख तक फिर नया जो पंच बनता है उसका चुनाव कर 7 तारीख को पूजा-हवन करके जो नया पंच बनता है उसका चुनाव करके हम काशी के लिए हम बढ़ जाते हैं। 
 
मुस्कान कोयलांचल लाइव डेस्क