Date: 03/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घने कोहरे के कारण ठंड बढ़ी और सड़को पर वाहनों की रफ्तार हुई धीमी 

12/3/2025 11:50:24 AM IST

18
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे काफ़ी दिखाई दिया, सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक  कोहरा इस कदर घना था कि आस-पास की चीजें भी ज्यादा दिखाई नहीं पड़ रही थीं। इससे नेशनल हाईवे समेत सभी प्रमुख सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार में चले और चालक हेडलाइट जलाकर सावधानी पूर्वक वाहन चलाते नजर आए। कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं निजी स्कूलों के समय में बदलाव किए जाने से स्कूली बच्चों को थोड़ी राहत जरूर मिली, पर सर्दी की मार से लोग ठूठूरते दिखे। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड और बढ़ सकती है तथा कड़ाके की सर्दी पड़ने की पूरी संभावना है। वहीं लोग शाम को अलावा (आग) जलाकर राहत ले रहें हैं।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट