Date: 23/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रात के अँधेरे में परिवार लेता रहा खर्राटे, चोरो ने साफ़ किया हाथ 

11/23/2025 4:53:09 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर 7, क्रॉस रोड नंबर 3 से चोरी की वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार वकार अनवर के घर में अज्ञात चोरों ने करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी कर लिए. हैरानी की बात यह है कि चोरी के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर ही मौजूद थे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि मेन गेट का ताला खुला हुआ है और चाबी डाइनिंग टेबल पर पड़ी है, जबकि रात में इसे घर के अंदर सुरक्षित स्थान पर रखा गया था. घर में प्रवेश करते ही अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त मिला. एक सोने का नेकलेस, दो रिंग्स और एक अंगूठी चोरी हो गई है. गहनों का डिब्बा घर के आंगन में फेंका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही आज़ाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट सहित तकनीकी साक्ष्य जुटाए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है. वकार अनवर ने कहा कि परिवार सदमे में है और सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज़ कर दी है.
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट