Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक की हालत गंभीर, परिजनों ने किया.....

2/12/2025 3:53:58 PM IST

7388
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो चुकी है। ट्रैफिक पुलिस हेलमेट चेकिंग में व्यस्त है। वही टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत जेम्को के समीप एक ट्रेलर ने स्कूटी सवार तीन लोगों को अपनी चपटे मैं ले लिया।
इस मामले के बारे में बताते हुए परिजन ने बताया कि उनके भाई अपने बच्चों को रांची से परीक्षा दिलवाकर वापस लौट रहे थे कि तभी एक ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें पुत्री और पिता की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि पुत्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसे दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए टिनप्लेट अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
वहीँ इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार हंगामा किया। बताया जाता है कि इस सड़क पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। वहीँ परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवज़े की मांग की है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो. अकबर की रिपोर्ट