Date: 23/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एनडीए की सरकार मे माय बहन दादी तीनों के लिए योजना है : दिलीप जायसवाल
 

2/19/2025 4:12:25 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : बिहार में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर एनडीए की युद्ध स्तरीय तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में जहानाबाद गांधी मैदान में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन जुटें।  सभी ने जमकर मकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर अपना भड़ास उतारा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार मजबूती के साथ विकास कर रही है ।सड़क शिक्षा स्वास्थ्य बिजली समेत सभी जगह पर काफी विकास की कार्य हुए हैं और आगे भी हो रहे हैं। प्रतिपक्ष के नेता के द्वारा सिर्फ गाल बजाने का काम किया जा रहा है । हालत यह है कि उनके पास न कोई मुद्दा है।  उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूछा कि अगर आपके परिवार का बेटा नौवॉं फेल रहेगा उसे चपरासी का भी नौकरी मिलेगा क्या ऐसी स्थिति में प्रतिपक्ष के नेता जो नौवॉं फेल हैं उन्हें आप नेता कैसे मान लीजिएगा। तेजस्वी प्रसाद यादव के माई बहन योजना पर कटाक्ष करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि वह सत्ता में आएगा ही नहीं तो योजना कहां से लाएगा ।इसके लिए पैसे कहां से आएंगे ।हमारी जो एनडीए की सरकार मे माय बहन दादी तीनों के लिए योजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में जो बिहार का विकास हुआ है उतना विकास कार्य कभी नहीं हुआ। नीतीश का मतलब रोजगार होता है। आज विरोधी दल के नेताओं के द्वारा तरह-तरह का अफवाह फैलाया जा रहा है। ममता बनर्जी कुंभ स्नान को मृत्यु स्नान कह रही है सनातन धर्म पर कटाक्ष करने वाली ममता बनर्जी एवं अखिलेश यादव को भगवान ऐसा श्राप देंगे कि कभी वे सोच भी नहीं सकते हैं ।अगर महाकुंभ मृत्यु कुंभ होता तो 50 करोड़ से अधिक लोग कुंभ में स्नान करने नहीं पहुंचते। जहानाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल भावुक हो गए और तेजस्वी के नौवां फेल पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि उनके माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे काफी पैसा कमाया लेकिन बेटा को पढ़ा नहीं सके हाय रे बेटा। मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दो छोटे बच्चे नाजिया एवं सैफ से मुलाकात मंच पर किया और उन्होंने  शायराना अंदाज में गीत गया। कहा कि नफरत के नाम पर ना सियासत के नाम पर एनडीए वोट मांगता है मोहब्बत के नाम पर। एनडीए में हिंदू मुस्लिम सभी एक हैं ।
 
जहानाबाद में जुटें एनडीए के सम्मेलन में गठबंधन के पाँचों दल के नेता ललकारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 
 
जो लोग जात के नाम पर राजनीति करते हैं उन्हें सबक लेने की आवश्यकता है कि अब नाजिया और सैफ जैसा बच्चा मंच पर आकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मिलता है। अगर महाकुंभ मृत्यु कुंभ होता तो 50 करोड़ से अधिक लोग कुंभ में स्नान करने नहीं पहुंचते। जहानाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल भावुक हो गए और तेजस्वी के नौवां फेल पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि उनके माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे काफी पैसा कमाया लेकिन बेटा को पढ़ा नहीं सके हाय रे बेटा। गांधी मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 19 साल से बिहार को सजाने एवं संवारने का काम किया है हर जाति धर्म के लोगों को एक नजर से देखने का काम किया है बिहार में डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से विकास हो रहा है। इस मौके पर हम सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी विधान पार्षद अनिल शर्मा ,विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर कार्यक्रम का अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव ने किया जबकि संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने किया। इस मौके पर मंच पर जदयू के प्रदेश नेता निरंजन केशव उर्फ प्रिंस, मुरारी यादव ,निरंजन कुमार, जयप्रकाश चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी हम जिला अध्यक्ष ,मनीष कुमार हम के राष्ट्रीय नेता रितेश कुमार चुन्नू ,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा लोजपा आरके प्रदेश नेता हेमंत कुमार उर्फ कुंदन शर्मा सहित कई लोगों ने अपने-अपने विचार लोगों के बीच रखा।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट