Date: 23/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नागरिक समिति की बैठक में सांसद ढुल्लू महतो ने जन समस्या पर कही बड़ी बात 
 

2/23/2025 12:52:24 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : -  कतरास के रानी सती मंदिर में कतरास नागरिक समिति के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो हुए शामिल।कतरास नागरिक समिति केपदाधिकारियों ने सांसद ढुल्लू महतो को बुके देकर किया स्वागत। इस दौरान कतरास नागरिक समिति के सदस्यों ने इलाके में व्याप्त समस्याओं की जानकारी धनबाद सांसद ढुल्लू महतो को दी । बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि  कि नागरिक समिति कतरास के आमजनों के साथ कदम से कदम मिला कर  वे चलेंगे । जो भी समस्या होगी उसे  जल्द समाधान किया जाएगा ।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट