Date: 23/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मंत्री इरफ़ान अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री को क्यों कहा कांके पागल खाना में भर्ती कराने .....

2/23/2025 12:52:24 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
jamtada  : कल शाम  एक जलसा कार्यक्रम में झारखण्ड के  स्वास्थ्य मंत्री डॉ  इरफान अंसारी ने शामिल हुए । मंत्री ने जलसा कार्यक्रम के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार तरीके से गर्म हुए।  इसके बाद  उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उर्दू भाषा पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए और अनावश्यक, भड़काऊ टिप्पणियों से बचना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे इस तरह की बयानबाजी जारी रखते हैं, तो उन्हें रांची लाकर कांके मानसिक अस्पताल  में भर्ती कराना पड़ेगा। मंत्री ने जोर देकर कहा कि उर्दू किसी जाति या धर्म विशेष की भाषा नहीं है, बल्कि यह सभी समाज को जोड़ने वाली भाषा है, उन्होंने योगी आदित्यनाथ से अपील की और कहा की  वे अपनी हरकतों से बाज आएं और किसी विशेष समुदाय को बार-बार निशाना बनाना बंद करें। उन्होंने योगी को यह भी  कहा की  आपको किसने इतनी हिम्मत दे दी है जिससे एक वर्ग कोआप  हमेशा टारगेट करते हैं। आखिर  योगी की मंशा क्या है।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट