Date: 16/04/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

" मेहनत और मन चंगा तो कठौती में गंगा " इसे मेहनत व लग्न के बल पर चरितार्थ किया इस कृषक पति पत्नी ने

4/15/2025 6:10:31 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : एक कहावत है कि "मेहनत और मन चंगा तो कठौती में गंगा "  जमशेदपुर का एक भूमिहीन पति पत्नी का कठोर परिश्रम ने रंग लाया। कहते हैं कि मन में यदि दृढ संकल्प हो तो चट्टान से भी पानी निकाला जा सकता है। कहते हैं कि मन में यदि दृढ संकल्प हो तो चट्टान से भी पानी निकाला जा सकता है। इसे चरितार्थ कर दी है जमशेदपुर का कृषक सुषमा कुशवाहा व उसका पति राजेंद्र कुशवाहा ने। विवाह के बाद से हीं उक्त जोड़ी रोजगार के लिए रोजगार के लिए ख़ासा चिंतित थें। इस दौरान उक्त कृषक जोड़ी  ने स्वरोजगार के लिए अपने बल पर स्वतंत्रता के साथ खेती कर परिवार का जीवन यापन करने का संकल्प लिया। वही भूमिहीन राजेंद्र एवं सुषमा ने माता आश्रम हाता के 3 एकड़ बंजर भूमि को रेंट पर लेकर उपजाऊ बना डाला। दोनों पति-पत्नी लगातार 3 साल की मेहनत में बंजर भूमि को खेती लायक बनाया आज सब्जी की खेती कर क्षेत्र में एक पहचान बना चुके हैं।उन्होंने मेरे कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ी और मुझे हर समय साहस प्रदान की आज बाजार में साग का बहुत मांग है।लोग आज रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। इस दौरान बाजार के मांग के अनुसार जिस साग में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है जैसे कलमी, पालक, धनिया, पुदीना आदि सागों का बाजार में बहुत मांग है। इसको लेकर काफी मात्रा में उत्पादन कर नजदीक के बाजारों में एवं साकची मंडी में बेचकर अच्छा खासा पति-पत्नी कमाई कर रहे हैं वही राजेंद्र का कहना है कि इसके अलावा टमाटर, बैगन, बिम्स, मूली, गाजर, खीरा आदि मौसमी सब्जियों का उत्पादन कर जैविक विधि से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पत्नी सुषमा हमारे हर काम में सुबह से शाम तक मेरे साथ खेतों में लगी रहती है और हम दोनों मिलकर खेती के माध्यम जीवन स्तर में सुधार ला रहें हैं और कुछ सरकारी सुविधा मिल जाए तो यह आसपास के किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं। माताजी आश्रम के शंकर चंद्र गोप ने बताया कि पति पत्नी भूमिहीन होते हुए भी स्वाभिमान के साथ और मेहनत के बल पर बंजर भूमि को उपजाऊ बनाए और सब्जी खेती कर आज स्वावलंबी होकर जीवन यापन कर रहे हैं। काफी अच्छा पति-पत्नी का प्रयास है वही इस परिवार को सरकारी सहयोग मिलना चाहिए जिससे यह और अच्छी तरीके से जैविक विधि से खेती कर वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ सके। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट