Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अतिक्रमण हटाओ अभियान : किसी के साथ नहीं होगी अन्याय ,पर शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखना है आपकी भी है जिम्मेवारी
 

3/19/2025 2:43:36 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : नगर निगम धनबाद का अतिक्रमण हटाओ अभियान के विभिन्न चुनौतियों को स्वीकार करके आज भी अभियान जारी रहा। नगर निगम पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज अतिक्रमण मुक्त कर रहे हैं यदि दोबारा फिर दुकान लगाएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएग। हालांकि एक दुकानदार ने प्रश्न उठाते हुए बताया कि हमारी आई टी सेल कम्पनी की गुनटी की दुकान लगी हुई थी। जिसे डैमेज कर दिया गया है। वही सुधा डेरी, मेघा डेरी, रुई की दुकानों को क्यों नहीं तोड़ा जा रहा है। इस उपरांत हमने नगर निगम पदाधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह सरकारी दुकान है इसे नहीं तोड़ सकता हूं, आईटी सेल के गुनटी काफी बड़ा रहने के कारण कल हाइड्रा गाड़ी मगाकर ले जाऊंगा। कोयलांचल लाइव से बातचीत के दौरान अनिल कुमार में बताया कि सरायढेला स्टील गेट ने अगले सप्ताह अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। बताते चले की रोड किनारे अतिक्रमण कर अवैध रूप से गुमटी और दुकान लगाकर, अवैध वसूली भी किया जा रहा है। यह भी देख सकते हैं कि दुकान में आसामाजिक तत्व के द्वारा 15/ 15 साइज की दूकान  रोड किनारे अवैध रूप से प्लास्टिक व बास की बलि लगाकर दुकाने चलाने का काम किया जा रहा हैं। यह दुकानों में सिगरेट मिलने के कारण दुकाने में आग लग सकती है जो भविष्य में एक बड़े खतरे को आमंत्रण है। इससे पूरे इलाके की दुकान आग के भेंट चढ़ सकती है।नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि   
अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखना केवल नगर निगम की हीं नहीं सभी की अपनी नैतिक जिम्मेवारी भी है।  
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट