Date: 12/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सक्षमता परीक्षा पास कर चुके 584 विशिष्ट शिक्षकों के बीच प्रभारी मंत्री ने बांटा नियुक्ति पत्र 

3/1/2025 4:38:20 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
MUNGER : सक्षमता परीक्षा पास कर चुके 584 विशिष्ट शिक्षकों के बीच जिला के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया‌। किला परिसर स्थित प्रेक्षा ग्रिह में आयोजित समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री और डीएम ने नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए विशिष्ट शिक्षकों से समाज में शिक्षा का अलख जागने का आह्वान किया। नियुक्ति पत्र पाकर सभी शिक्षकों के चेहरे खिले नजर आए मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा अन्य अतिथि मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में कार्यरत जिन नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा पास की थी वैसे सभी 584 विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है । जिसमें से समारोह पूर्वक 100 विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण मंत्री और जिलाधिकारी के हाथों किया गया शेष सभी शिक्षकों को प्रखंड में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। वहीं इस मामले में प्रभारी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यह कहा गया था कि 2025 के चुनाव में जाने से पहले 10 लाख बेरोजगारों को वे नौकरी दे देगें पर इससे ज्यादा 12 लाख को नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है , साथ ही बताया की बिहार में 30 लाख से ज्यादा बेरोजगारों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रोजगार से जोड़ा गया है । 
    
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट