Date: 03/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शांति समिति में जिले में शांति बनाये रखने का लिया गया संकल्प, जुटें अधिकारी व जनप्रतिनिधि

7/2/2025 5:57:43 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : मुहर्रम को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने का संकल्प आज स्थानीय टाउन हॉल में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में ली गई। उक्त  बैठक उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के कई वरीय पदाधिकारी की संयुक्त अगुवाई में हुई। मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आये शांति समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। अपने अपने प्रखंड की जिम्मेदारियां लेते हुए प्रशासन से मदद और सहयोग की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने बताया की मुहर्रम की तैयारी चल रही है तैयारी में कुछ कमिया है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त के समक्ष अपनी परेशानी रखी। उन्होंने बताया की जहाँ से तजिया निकाला जाना है वो रास्ता ख़राब है, लाइट और पानी की व्यवस्था नहीं है।एसएसपी प्रभात कुमार ने तय मार्ग एवं समय पर जुलुस को निकलने की अपील के साथ ही सभी सम्प्रदायों से आपसी भाईचारा बनाये रखने की बात कही। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा की जब कोई अप्रिय घटना घटती है तो उस समय वहां कोई भी शांति सदस्य नहीं मिलते है। शांति समिति के सदस्य, क्षेत्र में उप्द्रव्य करने वालो की चिन्हित कर उनकी सूचि, उनके वाहनों की सूचि नंबर के साथ,अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को दे। पुलिस बल को इससे काफी सहयोग मिलेगा। DJ बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित है ये सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है। ताजिया की ऊंचाई को लेकर कहा गया की जिस रास्ते से तजिया निकाला जाना है उस रास्ते की पहले समीक्षा की जाय, रास्ते में आ रहे अवरोध से ताजिया की ऊंचाई को काम रखा जाय। ताजिया को तय मार्ग और समय पर निकाले।
 
 
जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आम लोगो से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सोशल मिडिया के बारे में कहा की, सोशल मिडिया पर किसी प्रकार का कोई भड़काऊ, आपत्तिजनक या उत्तेजित करने वाला पोस्ट न कारे, यदि कोई करता है तो इसकी अविलंब खबर क्षेत्र थाना प्रभारी को दे। अंत में उपायुक्त ने शांति समिति बैठक में कहा कि  प्रशासन हर संभव सहयोग करने को तैयार है, मुहर्रम से पहले की सारी समस्याओ का निदान कर दिया जाएगा। शांति समिति के सदस्य अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने की हर संभव कोशिश करे। उन्होंने मुहर्रम के उपलक्ष्य में सभी को हार्दिक बधाई और मुबारकबाद दी।  
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क