Date: 03/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिद्धार्थ इंटरनेशनल एकेडमी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

7/2/2025 7:24:06 PM IST

281
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash  
 
Ramgad : गोला प्रखंड के पुरबडीह स्थित सिद्धार्थ इंटरनेशनल एकेडमी में बुधवार को संध्या आई केयर के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अभिषेक पांडेय एवं डॉ. हेमंत उपाध्याय द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों की आंखों की जांच की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा सिन्हा, उप-प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार, समन्वयक इंद्रजीत कुमार महतो तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
शिविर का उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं समय पर नेत्र रोगों की पहचान कर उचित परामर्श प्रदान करना था। उपस्थित विशेषज्ञों ने आवश्यकतानुसार परामर्श एवं उपचार संबंधी जानकारी भी दी।
विद्यालय परिवार ने संध्या आई केयर एवं चिकित्सकों के इस जनकल्याणकारी प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की आशा जताई।
 
रामगढ़ से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट