Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

टंडवा व्यवसाई संघ का होली मिलन में व्यवसायियों ने खूब उड़ाए अबीर गुलाल 
 

3/13/2025 12:19:57 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Chatra: चतरा  के औद्योगिक नगरी टंडवा में टंडवा व्यवसायिक संघ का होली मिलन समारोह का आयोजन होटल रुक्मणि इन् में आयोजित  किया गया । समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष विकास गुप्ता ने किया।इस दौरान टंडवा के व्यवसाइयों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी,इसके बाद लोगो ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया, साथ ही डीजे के धुन पर ठुमके भी लगाए, विकास गुप्ता ने लोगो को भाईचारगी का संदेश दिया, कहा कि होली पर्व में लोग मनमुटाव भूलकर एकजुट होने का संकल्प ले, राजेन्द्र गुप्ता, शंकर कुमार गुप्ता, सुबाष चंद्र , संजीत गुप्ता, बबलू गुप्ता महाबीर प्रजापति , बलराम गुप्ता, कोलेस्वर गुप्ता, पिंटू गुप्ता संतोष गुप्ता महेंद्र शर्मा प्रदीप प्रजापति सियाराम पंडित समेत कई उपस्थित थे।
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए प्रशांत जयवर्धन की रिपोर्ट