Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

BIT सिंदरी में B.Tech  Lateral Entry के प्रथम काउंसलिंग अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू

7/15/2025 6:51:28 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Sindri : BIT सिंदरी में B .Tech. Lateral Entry के प्रथम काउंसलिंग अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी) में कुल  37 विद्यार्थियों ने नामांकन दाखिला करवाया है। 
नामांकन के समय उपस्थित पदाधिकारी :
निदेशक डॉ पंकज राय, अधिविधि के संकायाध्यक्ष डॉ डी के तांती, प्रभारी पदाधिकारी  डॉ डी महतो, डॉ जे एन महतो, डॉ प्रशांत कुमार सिंह एवं सहायक प्रभारी पदाधिकारी प्रो प्रवीण कुमार मौजूद रहे। 
कर्मचारी श्रेणी में श्री पी के मिश्रा, श्री अभिषेक कुमार, श्री सन्नी भूषण, श्री सन्नी कुमार, श्री महाबीर रविदास, श्री दिलीप कुमार रवानी, श्री गोपाल दास मौजूद रहे। 
 
सिंदरी से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट