Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्व सांसद स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया

7/15/2025 6:51:28 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Sindri : पूर्व सांसद स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर सिंदरी एलआईसी शाखा कार्यालय के सामने संघर्ष स्थल चबूतरा पर शोकसभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन लाइफ इंश्योरेंस एजेंटस फेडरेशन आफ इंडिया सिंदरी शाखा द्वारा आयोजित किया गया था। इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष संतोष चटर्जी के द्वारा की गई थी. इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे ने कहा कि निर्भीक निडर हमारे नेता ददई दुबे के नहीं रहने से अभिकर्ता समुदाय को अपूरणीय क्षति हुई है उन्होंने ददई दुबे की समाज सेवा और समस्याओं के शीघ्र समाधान के प्रतिबद्धता को आदर्श बताया। कई वक्ताओं ने उनकी जनसेवा, सादगी और संगठन-प्रियता को याद करते हुए उन्हें संगठन के स्तंभ बताया। मंडल सचिव सीएलआईए ओमेश्वर सिंह ने 2021 में उनके द्वारा संगठन की मनोबल वृद्धि की याद दिलाई और रणधीर वर्मा चौक पर आगामी श्रद्धांजलि सभा की  घोषणा की। इस शोकसभा में स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया। प्रतिभागियों द्वारा पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ददई दुबे की विचारधारा सक्रिय नेता छवि और अभिकर्ता हित के लिए समर्पण को जीवन का आदर्श बताया सहभागियों ने उनका जीवन समर्पण को संगठन हर्षित व मजबूत बनाने की प्रतिज्ञा के साथ श्रद्धांजलि दी। 
 
सिंदरी से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट